धनबाद, सितम्बर 29 -- धनबाद, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ की यात्रा 1925-2025 यानी 100 वर्ष की हो गई। अभी नवरात्रि पूजन हो रहा है। 100 साल पहले डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने 27 सितंबर 1925 में मोहिते बाड़ा, नागपुर में संघ की स्थापना की। विजयादशमी पर ही संघ की स्थापना क्यों की गई, सभी जानते हैं कि बिना शक्ति का कोई काम नहीं हो सकता। नवरात्र में नव देवी की आराधना करते है महिषासुर का मर्दन हूआ, राम राज्य स्थापित करते समय भी राम ने शक्ति की पूजा की थी, श्रीकृष्ण ने कौरवों की सेना से युद्ध के पहले शक्ति की उपासना की थी। राष्ट्र को बचाने के लिए डॉ हेडगेवार ने भी शक्ति की उपासना के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के लिए विजयादशी की तिथि का चयन किया। यह बात क्षेत्रीय प्रचारक ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते...