मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नार्दर्न सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वावधान में मदर टेरेसा विद्यापीठ में सीबीएसई के निर्देशानुसार हैन्ड्स ऑन लर्निंग और प्रैक्टिकल लर्निंग उप-विषय पर स्टेम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें 15 से अधिक स्कूलों के 45 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें 14 ने अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। वक्ताओं ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा से बच्चों को जोड़ना आज की जरूरत है। नॉर्दन सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा, विनीता कुमारी ने कहा कि सीबीएसई के मापदंडों के अनुसार इसका आयोजन किया जा रहा, ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को स्कूलों में पूरी तरह से लागू किया जा सके। स्टेम प्रशिक्षण उसी का हिस्सा है। डॉ. एबी शरण ने कहा कि खुद को और अपडेट करने की जरूरत है। सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने शिक्षकों से कहा कि व्यवहारिक शिक्ष...