कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि 25 हजार से अधिक छोटी फैक्ट्रियां बंदी की कगार पर हैं। सरकार व्यापारियों को राहत देने के बजाय उन पर मुकदमें दर्ज करा रही है। जीएसटी वैट के नाम पर व्यापारियों को लाखों रुपये की देनदारियों की नोटिसें भेजकर उत्पीड़न किया जा रहा है। समाजवादी व्यापार सभा की नगर और ग्रामीण इकाई की तरफ से लाजपत नगर में एक रेस्टोरेंट में हुए व्यापारी सम्मान समारोह में वह मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि क्रय शक्ति घटने से महंगाई बढ़ रही है और गरीबों की खुशहानी छिन रही है। इसके असर से बेरोजगारी बढ़ी है और व्यापारियों के काम पर विदेशी कंपनियों का जाल फैल रहा है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राजाराम पाल, नगर अध्यक्ष फजल महमूद, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष शैल...