जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं पूर्व विधायक डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने एक निजी साक्षात्कार में हाल के राजनीतिक बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भाजपा के जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीति का स्तर इतना नहीं गिरना चाहिए कि किसी के परिवार की मर्यादा पर ही सवाल उठाए जाने लगें। चंडी चरण कुणाल षड़ंगी पर राजनीति से जुड़े कितने भी आरोप सकते हैं लेकिन बिना तथ्य जाने उनके स्वर्गीय भाई और पुत्र के रिश्ते के बारे में की गई ओछी टिप्पणी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। डॉ. षड़ंगी ने कहा- राजनीतिक द्वेष की पराकाष्ठा तब दिखती है जब कोई अपनी सीमाएं लांघकर परिवारों की मर्यादा तक पर टिप्पणी करने लगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंडी चरण साव ने जो बयान मेरे परिवार और विशेष रूप से मेरे पुत्र कुणाल के संबंध ...