नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं। वो फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। रणबीर के भगवान राम का किरदार निभाने को लेकर जहां उनके फैंस खुश हैं। वहीं, कुछ लोग वक्त-वक्त पर रणबीर कपूर के भगवान राम का किरदार निभाने को लेकर सवाल उठा चुके हैं। अब सदगुरु ने रणबीर कपूर के हक में बात की है। उन्होंने कहा कि किसी को उनके पास्ट के किरदारों पर जज करना गलत है। रणबीर के पक्ष में बोले सदगुरु नमित मल्होत्रा से खास बातचीत में सदगुरु ने रणबीर कपूर के भगवान राम के किरदार को लेकर बात की है। जब रामायण के प्रोड्यूसर ने सदगुरु से कहा- लोग बीत चुकी बातों के आधार पर सवाल कर रहे हैं कि रणबीर कैसे भगवान राम का किरदार निभा सकते हैं? इसपर सदगुरु ने कहा, 'यह एक एक्टर के बारे में अनुचित जजमेंट है क्योंकि ...