नई दिल्ली, मई 15 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन उन लोगों में से हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी खुलकर बात करती हैं। अब हाल ही में कल्कि ने बताया कि कैसे इमेज बिल्डिंग के चक्कर में बहुत से स्टार्स भारी रकम खर्च करते हैं। उन्होंने बताया कई स्टार्स रहते तो 1 बीएचके के घर में हैं, लेकिन मीटिंग्स में ऑडी जैसी फैंसी गाड़ी से पहुंचते हैं। कल्कि ने बताया कि कई बार उन्हें अवार्ड फंक्शन में गेट पर रोका जाता है क्योंकि वो फैंसी गाड़ियों से वहां नहीं पहुंचती हैं।जब अवार्ड फंक्शन्स में रोकी जाती थी कल्कि की गाड़ी अलीना डाइसेक्ट्स के यूट्यूब चैनल पर खास बातचीत के दौरान कल्कि ने कहा, "सालों तक मैं फिल्मफेयर अवार्ड्स में अपनी स्विफ्ट से जाती थी और मेरी ड्रेस कार से बड़ी होती थी। वो मेरी गाड़ी वेन्यू के अंदर नहीं जाने देते थे और वो उसे रोकते थे, फ...