नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी फिल्म 120 बहादुर को लेकर चर्चा में हैं। फरहान अख्तर इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह की उस पुराने बयान के बारे में बात की जब नसीरुद्दीन शाह ने उनकी परफॉर्मेंस को नकली बताया था। फरहान अख्तर ने उस बयान के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें वो सुनकर खराब लगा था। साथ ही, उन्होंने बताया कि क्या नसीरुद्दीन शाह की आलोचना के बाद उन्होंने कभी एक्टिंग को लेकर उनके सुझाव को माना? उन्होंने कहा वो मेरा सम्मान नहीं करते तो मैं उन्हें कॉन्टेक्ट क्यों करूंगा।क्या बोले थे नसीरुद्दीन शाह साल 2013 में फिल्म भाग मिल्खा भाग रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फरहान अख्तर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक...