नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बैड्स ऑफ बॉलीवुड की रिलीज के बाद से कई इंटरव्यू में राघव जुयाल अपनी और राघव की दोस्ती के बारे में बात कर चुके हैं। अब राघव जुयाल ने बताया कि उनकी मां आर्यन खान को संस्कारी बताती हैं। उन्होंने आर्यन खान को शानदार और ब्रेव बताया। राघव जुयाल ने कहा कि आर्यन खान उनकी मां के पैर छूते हैं। इस वजह से उनकी मां उन्हें संस्कारी बुलाती हैं।राघव की मां के पैर छूते थे आर्यन युवा से खास बातचीत में राघव ने कहा, "वो शानदार हैं, वो बहुत ब्रेव हैं। उनकी एक आदत थी, जब मेरी मां आती थीं तो वो उनके पैर छूते थे। एकदम अच्छा बच्चा बन जाता है को मम्मी कहती थीं- इसकी तरह बनो, देखो इसे, कितना संस्कारी लड़का है। मैं उससे कहता था कि तुम मेरी मां के सामने बदल जाते हो। इसपर वो कहता था- यही तो तकनीक है। मेरे सभी दोस्तों की मां मुझे पसंद करती हैं। ...