नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बिग बॉस 19 के बसीर अली के साथ रोडीज राइजिंग का हिस्सा रह चुकीं संयुक्ता हेगड़े ने अपने दोस्त के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि बसीर अली लोगों का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि बसरी अली एक बहुत अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, इसी के साथ संयुक्या ने कहा कि वो अच्छे पार्टनर नहीं हैं। संयुक्ता हेगड़े ने नेहल और फरहाना भट्ट के साथ बसीर की फ्लर्टिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि नेहल और फरहाना बसीर के टाइप की नहीं हैं।फ्लर्ट करना बसीर अली की स्ट्रैटिजी Viral Bhayani के साथ खास बातचीत में संयुक्ता हेगड़े ने कहा कि वो बसीर अली के लिए बहुत खुश हैं और वो बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। संयुक्ता ने बताया कि जब वो रोडीज राइजिंग पर उनसे मिलीं, बसीर ने उनमें दिलचस्पी दिखाई थी और वो एक मासूम प्यार जैसा था। उन्होंने इस धार...