कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता में एसआईआर समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली में जिले से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सरकार अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के वोट को कटवा रही है यह बहुत ही दुखद है। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए और लोकतांत्रिक देश में इस तरह की गलत नीतियों का जन-जन को विरोध करना चाहिए। जिला उपाध्यक्ष नैयर रिजवी ने कहा सरकार का यह दोहरा चरित्र है जिस प्रकार से एसआईआर के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग का वोट काटा जा रहा है वह बहुत ही गलत है। कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्ग एवं समुदाय को एक साथ लेकर चलने का काम किया है। जिला कोऑर्डिनेटर राजेश साहनी ने कहा वोट चार-गद्दी ...