नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- Bihar Chunav: बिहार विधासभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में जारी गतिरोध के बीच पटना के होटल मौर्या में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस के पोस्टर में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर पर सियासी बवाल मचा है। विपक्षी दलों को मौका मिल गया है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी को तेजस्वी यादव ने बिहार में नकार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि वोट चोरी का आरोप लगाने वाले अपने सहयोगी का सम्मान चोरी कर रहे हैं। पोस्टर में राहुल गांधी की तस्वीर होना चाहिए। जदयू नेता नीरज कुमार ने भी सवाल उठाया है कि तेजस्वी यादव अन्य साथी दलों के नेताओं को छोटा बता दिया है। पूनावाला ने कहा है कि उनका गठबंधन नहीं बल्कि गांठबंधन है। सभी दलों के नेताओं की प्रेस वार्ता है जबकि तस्वीर केवल तेजस्वी यादव की है। अन्य दलों के ईमोजी लगा दिए गए हैं। मतल...