नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी जैसे INDIA अलायंस के दल लगातार यह आरोप लगाते रहे हैं कि चुनावों में धांधली हो रही है। इन विपक्षी दलों की ओर से चुनावों में गड़बड़ी होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इन दलों का कहना है कि चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने चाहिए। इसके अलावा चुनाव आयोग की ओर से SIR कराने को लेकर भी राजनीतिक दल सवाल उठा रहे हैं। लेकिन सोमवार को संसद में अलग ही माहौल दिखा। विपक्षी अलायंस के ही सहयोगी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद चौधरी मोहम्मद रमजान ने कहा कि 2024 में जम्मू-कश्मीर में साफ-सुथरे चुनाव हुए थे। चौधरी मोहम्मद रमजान ने कहा, 'यहां सभी लोगों ने कहा कि चुनाव साफ सुथरे होने चाहिए। लेकिन मैं अपने राज्य की बात करूंगा। 2024 में जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए और यह इलेक्शन एकदम साफ-सुथरे थे। इस चुन...