मोतिहारी, अगस्त 26 -- मोतिहारी, हिप्र.। वोट चोरी लोकतंत्र की सबसे बड़ी बीमारी है और कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में इस बीमारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। वोट जनता का अधिकार है, इसे कोई शक्ति छीन नहीं सकती। पूर्वी चम्पारण की धरती से ही पूरे बिहार और देश में वोट अधिकार की आवाज बुलंद होगी। गांधी की कर्मभूमि से एक नई आज़ादी की लड़ाई वोट चोरी के खिलाफ शुरू हो रही है। ये बातें पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने लोक सभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 28 अगस्त को आगमन पर सोमवार को परिसदन में प्रेस वार्ता में कही। वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल गांधी मोतिहारी आ रहे हैं। वहीं हरिद्वार से विधायक व यात्रा कोऑर्डिनेटर काजी निजामुद्दीन ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं बल्कि पूरे देश की ...