मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर। तिलक मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा नेताओं के हमले की इंडिया गठबंधन के दलों ने कड़ी निंदा की है। राजद जिलाध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन समन्वय समिति के संयोजक रमेश गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में जुट रही भीड़ से घबराकर भाजपा हिंसा पर उतारू हो गई है। गठबंधन के लोगों ने पुलिस अधिकारी से मांग की कि अविलम्ब इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। हमले की निंदा करने वालों में जिलाध्यक्ष राजद रमेश गुप्ता, पूर्व सांसद अर्जुन राय, जिला प्रधान महासचिव सुधीर यादव, जितेंद्र किशोर, माले जिला सचिव कृष्ण मोहन, माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, जितेंद्र यादव, माकपा जिला सचिव दिनेश भगत, विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष महावीर सहनी, भाकपा के जिला सचिव राम किशोर झा, राजद के विकास यादव, विकास स...