नई दिल्ली, अगस्त 13 -- स्वतंत्रता दिवस से पहले सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है। एक तरफ यश राज फिल्म्स की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर "वॉर 2" रिलीज होने जा रही है तो दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की पैन-इंडिया फिल्म "कुली" दस्तक देने वाली है। दोनों ही फिल्मों का इंतजार फैन्स को लंबे समय से था, लेकिन इस मुकाबले में रजनीकांत की "कुली" ने "वॉर 2" को कड़ी टक्कर देते हुए बढ़त बना ली है।वॉर 2 की एडवांस बुकिंग - 'वॉर 2' की 6,37,071 टिकट्स बिकी हैं। फिल्म को हिंदी और तेलुगू में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने हिंदी 2D से 8.42 करोड़ और तेलुगू 2D से 7.12 करोड़ की कमाई की है। वहीं तमिल वर्जन की बुकिंग बहुत कम रही। - दिल्ली-एनसीआर से 1.28 करोड़, मुंबई से 0.92 करोड़, बेंगलुरु से 0.52 करोड़ और हैदराबाद से 0.40 करोड़ रुपये की कमाई हु...