नई दिल्ली, मई 18 -- साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर को इस साल ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में एक जबरदस्त रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म में एक्टर, ऋतिक रोशन को जबरदस्त टक्कर देते दिखेंगे। यशराज बैनर तले बन रही ये फिल्म बेहद खास होने वाली है। दो एक्टर्स को एक साथ स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते देखना ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। अब ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद जूनियर एनटीआर यशराज की अगली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में भी देखे जाएंगे।जूनियर एनटीआर होंगे यशराज फिल्म्स के लिए खास ईटाइम्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर का कैरेक्टर सिर्फ वॉर 2 तक ही सीमित नहीं रहेगा। आगे उनके लिए स्टैंडअलोन फिल्म्स, स्पिन-ऑफ्स और बड़े-बड़े क्रॉसओवर अपीयरेंस की तैयारी हो रही है। एक्टर आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन ह...