बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- बबुरबन्ना मोहल्ले में की गयी तैलिक-वैश्य महासभा की बैठक 13 को टाउन हॉल में आयोजित भामाशाह समारोह पर हुई चर्चा फोटो: तेली-बिहारशरीफ के बबुरबन्ना मोहल्ले में रविवार को तैलिक-वैश्य महासभा की बैठक में शामिल लोग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नालंदा जिला तैलिक-वैश्य महासभा की ओर से 13 जुलाई को टाउन हॉल में भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक वैश्य चेतना सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए रविवार को शहर के बबुरबन्ना मोहल्ला में बैठक की गयी। बैठक में समारोह की तैयारी पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि समाज के सभी नेताओं को, चाहे वो किसी भी दल में हों, एक मंच पर आना पड़ेगा। वैश्य नेता प्रदुम्न कुमार, शंकर कुमार व शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज के शैक्षणिक, सामाजिक एवं राजनीति के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ...