सीतामढ़ी, अप्रैल 21 -- शिवहर,हिप्र। अखिल भारतीय सूड़ी वैश्य संगठन की जिला इकाई का सम्मेलन रविवार को शिवहर नगर के एक विवाह भवन के सभागार में हुई। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने एवं सामाजिक एकता कायम रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संगठन का विस्तार किया गया। बैठक में पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट एवं संगठित होने की जरूरत है। राजनीतिक भागीदारी के लिए समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे आना होगा। समाज के प्रदेश संयोजक डॉ. वरुण कुमार ने कहा कि भारतीय सुढ़ी संगठन का राज्य स्तरीय सम्मेलन 8 जून को पटना के बापू सभागार में आयोजित किया गया है। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और राजनीतिक तथा सामाजिक रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के समय के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा। महासम्मेलन में समाज के लोगों को अधिक से अधिक भ...