रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- रुद्रपुर/पंतनगर, संवाददाता। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के तीसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। उन्होंने कृषि गोष्ठी व संवाद कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि वैज्ञानिक पारंपरिक कृषि पद्धतियों पर शोध करें और पूर्वजों की कृषि विधियों से प्रेरणा लेकर आधुनिक कृषि में उनका समावेश करें। मुख्यमंत्री ने किसान मेले को किसानों, वैज्ञानिकों और उद्यमियों के बीच ज्ञान, नवाचार और अनुभवों के आदान-प्रदान का सशक्त मंच बताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पंतनगर विश्वविद्यालय का यह मेला केवल कृषि उत्पादों और यंत्रों के प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह किसानों को नई तकनीकों, उन्नत बीजों और नवीन शोधों से सीधे जुड़ने का अवसर भी देता है। उन्होंने कहा...