नैनीताल, जनवरी 22 -- भवाली, संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से कीवी बागवानी पर गुरुवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण निगलाट में आयोजित किया गया। जिसमें रामगढ़, धारी, ओखलकांडा, बेतालघाट, भीमताल विकासखंड के 71 किसानों ने प्रतिभाग किया। मुख्य वक्ता एनपीजीआर क्षेत्रीय स्टेशन के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. कृष्ण माधव राय ने कीवी की उत्पत्ति, प्रजातियों, उत्पादन तकनीक, छंटाई, तुड़ाई व पौधरोपण की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक राहुल देव एवं डॉ. दीपाली तिवारी ने मिट्टी जांच के बाद खेती करने की सलाह दी। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इन दौरान गिरधारी मेहरा, अपर उद्यान अधिकारी आनंद बिष्ट, विजय पडलिया, पंकज भट्ट, गोविंद मेहरा, जीवन मेहरा, गिरीश मेहरा, प्रमोद मेहरा, हरीश पंत, कमलेश महतोलिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...