समस्तीपुर, दिसम्बर 7 -- पूसा, । डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि, पूसा में नव नामांकित छात्रों ने कृषि विज्ञान केन्द्र, बिरौली एवं जिले के नयानगर निवासी व प्रगतिशील किसान सुधांशु कुमार के उद्यानिकी फार्म का भ्रमण किया। इस दौरान केवीके में बीज उत्पादन प्रक्षेत्र समेत वर्मी कम्पोस्ट, नर्सरी, समेकित कृषि प्रणाली, कृषि यंत्र, अजोला, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, ड्रोन से खेतों में स्प्रे, फार्म में लगे तकनीक, फसल, बगीचा आदि का भ्रमण किया। इस दौरान केवीके की अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वे कृषि छात्र हैं। उन्हें कृषि को वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार और तकनीक के साथ जोड़ कर देखने एवं देश की खाद्य सुरक्षा और किसानों की समृद्धि में अपना योगदान के प्रयासों की दिशा में पहल करने की जरूरत है। वहीं नयानग...