जमशेदपुर, जुलाई 6 -- जमशेदपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में गुरुवार को जुगसलाई स्थित होटल मेरेडियन में सामाजिक विषयों पर आधारित पुस्तक 'वैचारिकी का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयोग के प्रभारी अध्यक्ष बसंत कुमार गोस्वामी थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। प्रांत उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय ने ग्राहक गीत प्रस्तुत किया और अंकेश ने संगठन मंत्र का वाचन किया। पुस्तक में सामाजिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर 48 लेखकों की गद्य-पद्य रचनाएं हैं। इसमें ग्राहक अधिकार, जमाखोरी, कचरा प्रबंधन, ओटीटी के दुष्परिणाम, ऑनलाइन खरीदारी, पेसा अधिनियम व योग जैसे विषय शामिल हैं। पुस्तक के तीन संपादक एंजेल उपाध्याय, ...