काठमांडू, अगस्त 29 -- नेपाल ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं। नेपाल पुलिस, इमिग्रेशन विभाग और काठमांडू हवाई अड्डा प्राधिकरण ने शुक्रवार को बताया कि ये तीनों पाकिस्तानी नागरिक हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान काठमांडू से अलग-अलग उड़ानों के जरिए मलेशिया के लिए रवाना हो चुके हैं। नेपाल के इमिग्रेशन विभाग के प्रवक्ता टीकाराम ढकाल ने बताया कि हसनैन अली और आदिल हुसैन 8 अगस्त को पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ नेपाल पहुंचे थे, जबकि मोहम्मद उस्मान 10 अगस्त को फ्लाईदुबई की उड़ान से आया था। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को हसनैन और आदिल मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान MH 115 से कुआलालंपुर रवाना हुए। इसके अलावा, मोहम्मद उस्मान 24 अगस्त को नेपाल एयरलाइंस की उड़ान RA 41...