अल्मोड़ा, जनवरी 21 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर बुधवार को भी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने विरोध जताया। गेट मीटिंग कर वेतन विसंगति व गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करने समेत 18 समस्याओं के निदान की मांग की। बुधवार को भी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर कहा कि कई बार मांग के बावजूद गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर नहीं हो सकी है। वेतन विसंगति की समस्या भी जस की तस बनी हुई है। कर्मचारियों ने कर्मचारियों ने सेवाकाल में तीन पदोन्नति प्राप्त न कर सकने पर 10, 16 व 26 साल की सेवा के बाद एसीपी के तहत पदोन्नत वेतनमान, पदोन्नति में शिथिलीकरण, पुरानी पेंशन आदि की भी मांग की। हवालबाग ब्लॉक कार्यालय में विरोध जताने वालों में परिषद के जिलाध्यक्ष उमापति पाण्डेय, प्रांतीय ऑडिटर रमेश कनवाल, प्रमेंद्र पाण्डेय, मंजूषा नगरकोटी, आशा...