बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने सहारा वृद्धाश्रम का संचालन सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की बेहतर देखभाल को प्राथमिकता दी जाए। ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। वृद्धाश्रम के संचालन, आवासन व्यवस्था, नामांकन एवं पुनर्वास की प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया जाए। साथ ही अभिलेखों एवं पंजियों का विधिवत संधारण सुनिश्चित किया जाए। जिससे प्रत्येक गतिविधि का स्पष्ट रिकॉर्ड उपलब्ध रहें। उन्होंने भोजन एवं अन्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बुजुर्गों को पौष्टिक आहार समय पर उपलब्ध कराया जाए। वृद्धाश्रम परिसर में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की भी सख्त हिदायत दी। उन्होंने ने यह भी कहा कि चिकित्स...