नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, मई 31 -- दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स द्वारा अपनी पूर्व प्रेमिका को फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर ब्लैकमेल और यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 3 साल से वारदात को अंजाम दे रहा था। शाहदरा जिले की साइबर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी 37 वर्षीय हिमांशु अरोड़ा को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हिमांशु अरोड़ा फ्रेंड्स कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र में सेनेटरी का व्यवसाय करता है। वह शादीशुदा है। पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त कर पीड़िता की अश्लील तस्वीरें, फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और पासवर्ड का स्क्रीनशॉट बरामद किया है। इस मामले में न्यू गोविंदपुरा निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह...