वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी। परिवहन निगम के वाराणसी ग्रामीण डिपो में संचालित वीएलटीडी (व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस) विहीन 19 बसों के स्वामियों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें डिवाइस सही कराने कराने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 23 नवम्बर को व्हीकल स्टेट्स रिपोर्ट में उक्त वाहनों का वीएलटीडी डिस्कनेक्ट पाया गया। कहा कि यदि तीन दिन में डिवाइस ठीक नहीं कराया गया तो उनका संचालन रोक दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...