रामगढ़, अप्रैल 22 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि । पर्यावरण संरक्षण के विषय में आम लोगों के बीच जागरूकता को बढ़ाने की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ष 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत 1970 में हुई थी। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर पूरे विश्व को जागरूक करना इस का उद्देश्य है। इस दिन पूरे विश्व के साथ भारत में भी पर्यावरण संरक्षण के विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।जागरूकता कार्यक्रम के फल स्वरुप युवा वर्ग और बच्चे भी अब ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-कर कर हिस्सा ले रहे हैं। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान के साथ साथ जलसंरक्षण संबंधित अभियान चलाया जाता है। जिसमें छात्र, युवा और आम नागरिक भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। पानी के प्राकृतिक स्रोतों क...