मधुबनी, जून 30 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) जिला इकाई मधुबनी के जिला ,अनुमंडल एवम प्रखंड स्तर के संघीय पदाधिकारीगण की बैठक संघ के कार्यालय में रविवार को हुई । अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव ने एवं संचालन संघ के जिला प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी ने किया । बैठक में उपस्थित संघ के राज्य उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संघीय पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आज तक विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है और न ही नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति दिया गया है । जो खेद जनक है । सरकार के द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करना शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने विशिष्ट शिक्षकों को यथाशीघ्र सेवा निरंतरता की सुविधा देने की मांग सरकार से की है । बैठक में ...