नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत की हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। कोलकाता टेस्ट हारने के बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया पर काले बादल छाए हुए हैं। यहां साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 489 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम की बैटिंग कोलैप्स कर गई और पूरी टीम 201 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी में 288 रनों की बढ़त के बाद साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 26 रन बना लिए हैं और उनकी लीड 314 रन की हो गई है। घरेलू कंडीशन में भारत की इतनी खराब हालत होती देख फैंस क्या पूर्व क्रिकेटरों को भी विराट कोहली की याद आने लगी है। विराट कोहली की कप्तानी में भारत घर पर टेस्ट क्रिकेट में डोमिनेट करता था। यह भी पढ़ें- टेस्ट में 2025 में किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट? मोहम्मद सि...