नई दिल्ली, जनवरी 30 -- टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सितारों के घरेलू क्रिकेट में लौटने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब ये चलन हो जाना चाहिए, इससे खिलाड़ियों को दिग्गज क्रिकेटरों के साथ या खिलाफ खेलने का मौका मिलना चाहिए। रोहित शर्मा हाल ही में मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे, जबकि विराट कोहली गुरुवार 30 जनवरी को रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी मैच में उतरे हैं। विराट कोहली 12 साल के बाद रणजी मैच खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा भी करीब 8 साल के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते नजर आए थे। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों के साथ या उनके खिलाफ युवा खिलाड़ियों को खेलत...