प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइन्स में गुरुवार को राष्ट्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक एकता के प्रतीक 'अखंड भारत दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ. राम मनोहर ने कहा कि विभाजन के बाद भले ही राजनीतिक सीमाएं बदल गई हों, किंतु हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जड़ें आज भी एक हैं। प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर जी ने कहा कि हमें अपने समाज में परस्पर सम्मान, भाईचारे और एकता की भावना को प्रबल बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां हमारी साझा धरोहर पर गर्व कर सकें। अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने समाज में प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...