नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 11 -- नोएडा में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की सोमवार सुबह 15 वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह नोएडा के सेक्टर-75 स्थित एपेक्स एथेना सोसाइटी में परिवार के साथ रह रहे थे और गाजियाबाद के जीएसटी विभाग में कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि, एक वायरल वीडियो में पत्नी का दावा है कि उनके पति पर विभागीय दवाब था और उनके पति कई साल पहले ही कैंसर से ठीक हो गए थे। एडिशनल डीसीपी सुमित शुक्ला के मुताबिक, उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग (जीएसटी) के डिप्टी कमिश्नर 59 वर्षीय संजय सिंह को सोमवार सुबह अपने ऑफिस जाना था। घर पर पत्नी मौजूद थीं और उनके दोनों बेटे बाहर थे। सुबह करीब पौने 11 बजे वह सोसाइटी की 15वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए और मौके पर ही उ...