नई दिल्ली, जुलाई 29 -- यूपी में मुरादाबाद मंडी समिति में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब मंडी सचिव ने विधायक और उनके समर्थकों पर अतिक्रमण हटाने के विवाद कमरे में बंद कर मारपीट का आरोप लगाया। सचिव का आरोप है कि हमले से पहले एक व्यक्ति ने किसी विधायक से फोन पर बात कराई, जिन्होंने धमकी दी और कहा-वहीं आकर सबक सिखाता हूं। इसके बाद 15-20 लोग पहुंचे और कमरे में बंद कर उनके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि मंडी सचिव की शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मंडी सचिव संजीव कुमार के अनुसार, कुछ दिन पहले एक व्यापारी ने मंडी में अवैध टिनशेड डाल लिया था, जिसे हटाने के लिए कहा गया था। सोमवार को एक व्यक्ति आया और अतिक्रमण न हटाने की बात कहने लगा। मैंने जवाब दिया कि अगर आप ऐसा करेंगे तो और लोग भी अतिक्रमण करेंगे। ...