लखनऊ, अगस्त 5 -- भगवान झूलेलाल जी का चालीहा साहिब महोत्सव के तहत सोमवार को सिंधी समुदाय ने कई स्थानों पर भगवान झूलेलाल जी की पूजा-अर्चना कर उत्सव मनाया। भगवान झूलेलाल जी के गीत गाए। वहीं समाज की महिलाओं व पुरुषों ने 'विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओ का संकल्प लिया। सिंधु नगर, सिंधी पंचायत कृष्णानगर में आयोजित महोत्सव में भगवान झूलेलाल का पूजन, आरती कर उत्सव मनाया गया। यहां पर सिंधी महिलाओं ने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किए जाने का एलान किया और स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, अशोक चांदवानी, महेश तलरेजा, नीरज राजपाल, लाल चंद मंजर, दिनेश रायचंदानी सहित अन्य लोगों ने विदेशी छोड़ो, स्वदेशी अपनाओं का संकल्प लिया। राजाजी पुरम झूलेलाल मंदिर के प्रमुख संजय जसवानी ने पूजा अर्चना के बाद समाज को विदेशी...