सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- सीतामढ़ी । सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने वित्त रहित शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आज जब हर वर्ग के कर्मियों का वेतन वृद्धि किया गया है, लेकिन वित्त रहित शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी अब भी वंचित हैं। यह स्थिति अन्यायपूर्ण है और इनके मनोबल को प्रभावित करती है। सांसद ठाकुर ने कहा कि ये कर्मी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं और वर्षों से अपनी सेवा दे रहे हैं। बावजूद इसके, इन्हें उचित वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन कर्मियों के हित में तत्काल निर्णय लिया जाए ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांसद की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि इस मुद्दे ...