कानपुर, नवम्बर 14 -- कानपुर। बाल दिवस के अवसर पर हरमिलाप मिशन स्कूल, रतन लाल नगर के चार छात्र आकाशदीप कुशवाहा, कुशाग्र पाठक, समृद्धि श्रीवास्तव एवं रिद्धि त्रिपाठी ने राष्ट्रपति भवन के आमंत्रण पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय के अमरजीत भाटिया एवं राजीव आनन्द भी थे। उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रपति भवन का भ्रमण कराया। राष्ट्रपति से मुलाकात कर विद्यार्थी अत्यधिक प्रफुल्लित एवं खुश हुए। उनके अन्दर एक विशेष उत्साह भी जागृत हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...