रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- किच्छा, संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुरुवार को अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य वक्ता साकेत अग्रवाल और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। अग्रवाल ने कहा कि विचारधारा में दृढ़ता और व्यवहार में उदारता ही अटलजी की सबसे बड़ी पहचान थी। पूर्व विधायक शुक्ला के कार्यालय में आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता अग्रवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का व्यक्तित्व बहुआयामी था। वे कुशल राजनेता, संवेदनशील कवि, प्रखर वक्ता और दृढ़ राष्ट्रनायक थे। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वाजपेयी का राष्ट्र निर्माण का अटल मॉडल सुशासन, विकास और सामाजिक समरसता पर आधारित था। उनकी अगुवाई में सड़क, संच...