लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री के 'विकसित भारत 2047' के संकल्प को साकार करने के लिए सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को निष्पक्षता और दृढ़ता के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान के लिए कम से कम दो घंटे अवश्य निकालें। एसपी गोयल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा (2024 बैच) के 19 प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि विभिन्न जनपदों में फील्ड प्रशिक्षण के दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला होगा। आगे भी निरंतर सीखने की भावना बनाए रखनी होगी। फील्ड में तैनाती के दौरान जनप्रतिनिधियों के स...