प्रयागराज, जनवरी 24 -- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर 'विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत' थीम के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश के दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ हुआ। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्यक्रम को मनाये जाने के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं में आकांक्षा भट्ट, सौरभ गोस्वामी, शिवांगी द्विवेदी, शिखा पांडेय, दीक्षा पुष्कर, रितु दीक्षित तथा वंदना पटेल ने देशभक्ति गीत, एकल गीत, लोक गीत, एकल नृत्य, काव्यपाठ के अंतर्गत 'मेरी झोपड़ी के भाग्य, घर मोरे परदेसिया, और हैं राम हमारे यूपी में' जैसे देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्...