जमशेदपुर, दिसम्बर 5 -- जमशेदपुर के नारभेरम हंसराज इंग्लिश स्कूल को 'विंटेज लेगेसी को-एड डे स्कूल ऑफ द ईयर 2025-26' का प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड स्कूल की दीर्घकालिक शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार और मजबूत नेतृत्व का प्रमाण माना जा रहा है। स्कूल के अध्यक्ष नकुल कमानी ने इसे संस्थान की मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रणाली की उपलब्धि बताया। प्रिंसिपल परमिता रॉय चौधरी ने कहा कि यह सम्मान शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सामूहिक योगदान का परिणाम है। इस उपलब्धि के साथ स्कूल ने देश के प्रमुख विरासत शिक्षण संस्थानों में अपनी जगह और मजबूत कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...