मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने कहा है कि राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक और जिला परिवहन पदाधिकारी को कई बार पत्र लिखने के बावजूद प्रेशर हॉर्न के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से गंभीर स्थिति है। लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। विशेषकर बैरिया गोलंबर के रास्ते शहर में प्रवेश करने वाले बड़े वाहन प्रेशर हॉर्न बजाते हुए व्यावसायिक व रिहायशी इलाके और मेडिकल हब के बीच से ब्रह्मपुरा, जूरन छपरा होकर इमलीचट्टी की ओर जाते हैं। इस दौरान संबंधित एरिया में विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटल या नर्सिंग होम में भर्ती मरीजों को भी परेशानी होती है। इसके बावजूद परिवहन विभाग या ट्रैफिक पुलिस के स्तर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...