अल्मोड़ा, जुलाई 23 -- हीरा डूंगरी वार्ड में इन दिनों दहशत का माहौल है। पाताल देवी स्थित वाल्मीकि बस्ती के पास लगातार तीन-चार गुलदारों की आवाजाही देखे जाने से क्षेत्रवासी भयभीत हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वार्ड हीरा डूंगरी की पार्षद एकता वर्मा ने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पार्षद वर्मा का कहना है कि बीते कुछ दिनों से गुलदारों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। गुलदार कभी रात को तो कभी तड़के बस्ती के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं। इससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में भय का माहौल बना हुआ है। बस्ती आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जहां गलियां तंग और आवागमन अधिक है। ऐसे में किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। पार्षद ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदारों को पकड़ने की व्यवस...