तारिक महमूद, अगस्त 30 -- हिन्दू मुस्लिम के चक्कर में खुद को खपा रहे लोगों के लिए आंख खोलने वाली खबर है। बिहार के डेहरी के मोहन बिगहा मोड़(स्टेशन रोड) स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में पिछले 30 वर्षों से दुर्गापूजा अनुष्ठान होते आ रहा है। यह पूजास्थल श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। मंदिर और आसपास का क्षेत्र कौमी एकता के रंग में रंगा होता है। हिंदू मुस्लिम भाईचारे की संस्कृति से पूजास्थल गुलजार रहता है। हिंदुओं की पूजा समिति के सचिव मुस्लिम बिरादरी के हैं। यहां की भव्य प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। युवा किंग कला मंच द्वारा वर्ष 1995 से यहां दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष देश की अलग-अलग प्रसिद्ध मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण होता है। इस वर्ष मंच द्वारा राजस्थान की सरस्वती मंदि...