वाराणसी, नवम्बर 16 -- आरआरआर और बाहुबली फंतासी फिल्मों का जादू अब तक सिनेमा दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। अब इसी कतार में बहुत जल्द सिने दर्शकों को 'वाराणसी' भी देखने को मिलेगी। जबरदस्त एक्शन और कल्पना की असीमित उड़ान को हकीकत की तरह रजत पटल पर दर्शाने वाले फिल्म निर्देशक एसएस. राजामौली ने शिव और विष्णु की मिश्रित कथा को केंद्र में रख कर 'वाराणसी' फिल्म बनाने की घोषणा की है। एसएस.र राजमौली ने शनिवार की शाम हैदराबाद में शीर्षक की लॉचिंग की। अपने एक्स हैंडल पर यह पोस्ट डालने के साथ ही यह पोस्ट ट्रेंड में आई गई। चंद घंटों में 82 हजार से अधिक लोगों ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया। सूत्रों के अनुसार 'वाराणसी' वरुणा और असि नदी की पौराणिक गाथा पर केंद्रित फिल्म होगी। वरुणा और असि के बीच आधा हिस्सा विष्णु काशी और आधा हिस्सा शिव काशी होने के पौ...