नई दिल्ली, जुलाई 17 -- आईपीएल 2025 के दौरान नई क्रिकेट सनसनी बनकर उभरे वैभव सूर्यवंशी के दीवाने सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। बिहार के समस्तीपुर का 14 साल का ये लड़का अभी इंग्लैंड में है। वह अभी से किसी क्रिकेट सुपर स्टार की तरह भीड़ को स्टेडियम तक खींच रहा है। उसने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ इंडिया अंडर-19 की यूथ ओडीआई सीरीज में 3-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड में तो प्रशंसक उसकी तारीफ में यहां तक कह रहे हैं कि वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के लेवल का प्लेयर है, यहां तक कि उनसे ऊपर भी। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोकने वाले वैभव सूर्यवंशी का बल्ला इंग्लैंड में भी खूब गरजा। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के स्टेटिस्टियन और क्रिकेट विश्लेषक ने अंग्रेजी न्यूज वेबस...