नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन गर्ग का यूं अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाना उनके फैंस के दिल पर गहरी चोट दे गया। सिंगापुर में एक इवेंट के लिए पहुंचे जुबिन की स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई। बॉलीवुड के दिग्गज म्यूजिशियन और सिंगर अनु मलिक ने जुबिन को याद करते हुए कहा है कि वह बहुत विनम्र और प्यारे इंसान थे। दिवंगत सिंगर जुबिन गर्ग और अनु मलिक ने साल 2008 में आई फिल्म 'मिशन इस्तानबुल' और 2003 में आई 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' के लिए साथ में काम किया था।'अचानक से ब्लैकआउट हो जाता था' अनु मलिक ने HT के साथ बातचीत में बताया, "वो बहुत प्यारे और शालीन इंसान थे। अब इससे ज्यादा कोई किसी के बारे में क्या ही बोल सकता है? मैं किसी और के जरिए उनसे पहली बार असम में मिला था। मैंने उन्हें फिजा में गाना गवाया था और हम काफी तेजी से सा...