नैनीताल, जून 27 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल के नामी शेरवुड कॉलेज में शुक्रवार को 156वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को अपने जीवन में उतारें। उन्होंने स्कूल की कुछ छात्राओं को संसद के मानसून सत्र में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित करने की भी घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के साथ छात्र-छात्राओं ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति ने अपने दिवंगत माता-पिता की पावन स्मृति में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से देश की सांस्कृतिक वि...