बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित आईपी पीजी कॉलेज में चल रही दो दिवसीय वर्कशॉप में बीबीए एवं बीसीए के छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी गईं। 36 घंटे की वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। वर्कशॉप का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डा. टीएन मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में दो सप्ताह के सर्टिफिकेट कोर्स आयोजित किया गया। इसमें गौतमबुद्धनगर की कंपनी से आए विशेषज्ञों द्वारा कॉलेज के बीबीए व बीसीसए के छात्रों को मोबाईल एपलिकेशन डवलपमेंट यूजिंग एव डिजिटल मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। वर्कशॉप के अंतिम दिन में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बीसीएस विभाग से तनीश गोयल प्रथम, पल्लवी द्वितीय, हर्षित उपाध्याय तृतीय स्थान रहे। बीबीए से अमनदीप प्रथम स्थान, कनिका य...