हरिद्वार, नवम्बर 20 -- काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआई) द्वारा एक स्वास्थ्य, एक विश्व 2025 अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत की उभरती अर्थव्यवस्था, अवसंरचना प्रबंधन, एशिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन, सतत विकास और आपदा न्यूनीकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। गुरुवार को एक निजी होटल में आयोजित सम्मेलन में 13 देशों से 350 से अधिक प्रतिभागी और 50 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन सचिव डॉ. अजय चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सीएसआईआर-सीबीआरआई के निदेशक ने भारत की आपदा रोधी निर्माण तकनीकों, चल रहे रेट्रोफिटिंग कार्यों और सुरक्षित व सतत भविष्य के प्रति देश की प्रतिबद्...